जम्मू-कश्मीर देश

J-K: श्रीनगर में लाल चौक के पास ग्रेनेड अटैक, एक की मौत, 25 घायल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमला किया है. श्रीनगर के हरि सिंह स्ट्रीट पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका जिसमें 25 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. आतंकियों ने बीते 15 दिनों में दूसरी बार ग्रेनेड अटैक किया है़

  • पिछले 15 दिनों में सुरक्षा बलों पर दूसरा हमला
  • ग्रेनेड हमले में घायल 25 लोग अस्पताल में भर्ती

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमला किया है. श्रीनगर के लाल चौक के पास मौलाना आजाद रोड पर स्थित मार्केट में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका जिसमें 1 गैर कश्मीरी की मौत हो गई जबकि 25 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया है. आतंकियों ने बीते 15 दिनों में दूसरी बार ग्रेनेड अटैक किया है.

कश्मीर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है. सुरक्षा बलों पर यह हमला जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में विभाजित किए जाने का फैसला लागू किए जाने के चार दिन बाद किया गया है. बहरहाल, घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है  जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.