सारंगपुर

दुर्गुणों का नाश कर स्वयं को शक्ति संपन्न बनाने का महापर्व है “नवरात्रि”-ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी बहन।

सारंगपुर ।(नवीन रुण्डवाल) स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नवरात्रि के पुनीत अवसर पर रविवार को मां दुर्गा की चैतन्य झांकी लगाकर बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों फ़ूल माली समाज के अध्यक्ष एवं ओम पुष्पद, दिलीप जाधव एवं शुभम सक्सेना ,पर्यावरण प्रेमी दल से एल.एन. त्रिकार ,नंदकिशोर सोनी जय हिंद दुबे  एवं अन्य सदस्य, पूर्व प्राध्यापक सत्यनारायण  शर्मा ,पूर्व लायंस क्लब अध्यक्ष बी.के शर्मा ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी बहन एवं ब्रह्माकुमारी प्रीति  बहन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व सिर्फ शक्तियों की आराधना का पर्व ही नहीं ,बल्कि परमात्मा शिव की शक्तियों को स्वयं में धारण कर शिव शक्ति बनने का महापर्व है ।अष्टभुजा जो देवी को दिखाई गई हैं उनका आध्यात्मिक रहस्य यही है कि हम अष्ट शक्तियां जैसे -समाने की शक्ति ,सामना करने की शक्ति, सहयोग की शक्ति, विस्तार को संकीर्ण करने की शक्ति ,परखने की शक्ति आदि -आदि शक्तियों को अपने अंदर धारण करें ।हम उन शक्तियों का सिर्फ पूजन करके खुश ना हो वरन उनका अर्जन भी करें ।यह त्यौहार अपने आप में कई विशेषताओं को लिए हुए हैं और इसे आध्यात्मिक रूप से मनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में माउंट आबू  के ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग के कार्यक्रम में भागीदारी करने के उपरांत सारंगपुर पहुंचे स्थानीय पत्रकार ओम पुष्पद , दिलीप जाधव  एवं शुभम सक्सेना  ने अपने अनुभव साझा किए एवं माउंट आबू ब्रह्माकुमारी के सुंदर परिदृश्य की मनोरम झलकियां सबके सामने प्रकट की ।दीदी ने पगड़ी पहनाकर पत्रकार बन्धुओ का सम्मान किया एवं ईश्वरीय सौगात भेंट की। कार्यक्रम में माँ दुर्गा की सुंदर आकर्षक  एवं शक्ति संपन्न छबि  के दर्शन कर लोगों ने धर्म लाभ अर्जित किया। आरती एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ ।इस अवसर पर नगर के गणमान्य वरिष्ठ जन एवं ब्रह्माकुमारी संस्था के बहन भाइयों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

👁️ Views Today: 12

📊 Total Views: 769