माहेश्वरी महिला संगठन ने वृद्धजनों को भोजन कराया
देवास। माहेश्वरी महिला संगठन ने वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों के साथ बैठकर भजन कीर्तन किए तथा वृद्धजनों को भोजन कराया, महिलाओं ने अपने घर से नमकीन व मिठाई भी बनाकर लाई जो उन्होंने वृद्धजनों को खिलाई। वृद्धजनों के साथ समय बिताया, जिससे कि वृद्धजन भावुक हो गए तथा उन्होंने सभी को आशीर्वाद दिया। उक्त जानकारी अध्यक्ष मंजुला लाठी एवं सचिव चेतना माहेश्वरी ने दी।
Views Today: 10
Total Views: 766