अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की उज्जैन शाखा के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न
उज्जैन।गत दिनों अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की जिला शाखा उज्जैन की साधारण सभा गुजराती समाज धर्मशाला, नई सड़क पर सम्पन्न हुई । इस सभा में प्रमुख रूप से प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ. एस. एन. पाण्डे, डॉ. विनोद बैरागी, डॉ. नी. के. व्यास, डॉ. मुकुन्द पिण्डावाला, डॉ. गौरव त्रिवेदी, डॉ. डी. एल. त्रिवेदी, डॉ. राजेश त्रिवेदी, डॉ. अकबर अली, डॉ. गेहलोत इत्यादि वरिष्ठ चिकित्सकगण उपस्थित थे। सभा में कार्यकारिणी बैठक के साथ ही सर्वानुमति से जिला शाखा के चुनाव भी सम्पन्न हुए । जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा, सचिव डॉ. भवनेश शंकर जोशी, कोषाध्यक्ष डॉ. गेहलोत एवं उपाध्यक्षद्वय डॉ. गौरव त्रिवेदी एवं डॉ. अजयशंकर जोशी सर्वानुमति से चुने गये ।