देवास

मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी हो रचना अग्रवाल

देवास।महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराध समस्या और समाधान पर आज अखिल भारतीय महिला सांस्कृतिक संगठन के द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन रामचंद्र नगर  में किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता संगठन की राज्य सचिव रचना अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि महिलाएं इस देश की आधी आबादी है अगर किसी देश में आधी आबादी ही सुरक्षित नहीं है उन पर लगाता अपराध बढ़ रहे हैं तब देश में कोई व्यवस्था काम नहीं कर रही , हर तरफ केवल अराजकता ही है ।आज सरकारों की शे पर पूंजी पतियों की संसदीय राजनीति करने वाली पार्टियों के तमाम नेताओं और धार्मिक ठेकेदारी करने वाले बाबाओं की सच्चाई आए दिन लोगों के सामने उजागर हो रही लेकिन शर्म की बात है कि इतनी भयंकर उन्नाव कठुआ और ताजातरीन चिन्मयानंद जैसे मामलों के बावजूद भी पुलिस और न्याय व्यवस्था पीडि़तों को ही सता रही है। महिलाओं की ओर से आवाज उठाने वाला आज कोई नहीं महिला सांस्कृतिक संगठन एकमात्र ऐसा संगठन है जो महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ आंदोलन संगठित कर रहा है । संगठन का मानना है कि इन अपराधों को रोकने के लिए नैतिक चरित्र को ऊपर उठाने के साथ-साथ नशे के तमाम कारोबार पर रोक लगाना चाहिए। विचार गोष्ठी में मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग बलात्कारियों को उदाहरण मुलक सजा देने की मांग के प्रस्ताव पर सहमति बनी। साथ ही अखिल भारतीय महिला सांस्कृतिक संगठन कि राज्य सचिव द्वारा वाणी जाधव को प्रभारी बनाते हुए पूर्णिमा जाधव, सरिता सौराष्ट्री, सपना सोलंकी, मनीषा सोलंकी, कृतिका मनोरिया, कुसुम प्रजापत कि एक जिला संगठन एक समिति की घोषणा की गयी। नवनिर्वाचित जिला प्रभारी वाणी जाधव ने संबोधित करते हुए कहा कि देवास में भी पूरे देश के ही समान ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर में महिलाओं बच्चियों पर अपराध बढ़ रहे हैं मज़दूर बस्तियों में अवैध शराब की दुकानें तक संचालित हो रही है पर सरकार है और जिला प्रशासन इनकी ओर कार्रवाई करने की वजह सांठगांठ कर इन्हें और अधिक बढ़ावा दे रहे हैं। जल्द ही देवास जिले में महिला सांस्कृतिक संगठन के बैनर तले आम महिलाएं इन तमाम अव्यवस्था और अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगी।