गांववालों के हत्थे चढ़ा प्रेमी जोड़ा, मंदिर में जबरन कराई शादी
सोमवार की शाम दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में गांववालों ने पकड़ लिया. उसके बाद उन्हें पास के ही राम जानकी मंदिर ले जाया गया और पूरे रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी करा दी गई.
- मंदिर में कराई गई प्रेमी जोड़े की शादी
- शादी करने से बच रहा था लड़का
बिहार के सुपौल में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद मंदिर में उनकी जबरन शादी करा दी. मामला सुपौल के करजाइन थाना क्षेत्र का है. ये घटना सोमवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक गड़ेरिया गांव के रहने वाले एक युवक को पास की ही एक लड़की से प्यार हो गया.
दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी का झांसा देकर युवक उस लड़की का कई बार यौन शोषण की कर चुका था. लड़की के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बावजूद वो उससे शादी करने से बच रहा था.
इसी दौरान जब सोमवार की शाम दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में गांववालों ने पकड़ लिया. उसके बाद उन्हें पास के ही राम जानकी मंदिर ले जाया गया और पूरे रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी करा दी गई.
लड़की ने बताया कि युवक पिछले कई वर्षों से उसे प्यार का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था, मगर अब उसके साथ शादी हो जाने के बाद वह खुश है. जबकि लड़के ने बताया कि वह लड़की को केवल 1 साल से जानता था और उससे केवल मोबाइल पर बात किया करता था.
Views Today: 10
Total Views: 772