बिहार

जन साधारण एक्सप्रेस में लगी आग, एक बोगी जलकर हुई खाक

(देवराज सिंह चौहान) दरभंगा: बिहार के दरभंगा में जन साधारण एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई. दरअसल ट्रेन रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी थी और अचानक आग लग गई. इस दौरान रेल प्रशासन की लापरवाही भी देखी गई. ट्रेन की बोगी जहां धू-धू कर जलती रही वहीं, प्रशासन आग बुझाने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने मदद कर आग पर काबू. मौके पर कोई भी आला अधिकारी और ना ही फायर ब्रिग्रेड की टीम पहुंची.

राहत भरी बात ये थी कि ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था और ट्रेन यार्ड में खड़ी थी. चार दिन के अंदर ट्रेन में आग लगने की ये दूसरी घटना है. ऐसे में रेलवे प्रशासन पर भी कहीं, ना कहीं सवाल खड़े हो रहे हैं.

👁️ Views Today: 11

📊 Total Views: 773