बिहार

ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जल गई स्लीपर बोगी

(देवराज सिंह चौहान) दरभंगा : बिहार के दरभंगा में रेलवे रैक प्वाइंट पर बुधवार की शाम बिहार संपर्क क्रांति सूपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच (एस-6) में अचानक आग लग गई, जिससे अफरातफरी की स्थिति बन गई. दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद साभी यात्री उतर चुके थे. खाली ट्रेन को वाशिंग पिट पर सफाई के लिए ले जाया जा रहा था कि अचानक आग लग गई. ट्रेनी खाली होने के कारण बड़ी घटना होने से टल गई. किसी के भी हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, आग की लपटें इतनी तेज थी कि ट्रेन की अन्य बोगियों को अलग करना पड़ा. अग्निशमन दल जब तक पानी ले कर आता तब तक देर हो चुकी थी.वहीं, आरपीएफ उपनिरीक्षक जवाहरलाल ने बताया कि ड्यूटी पर उपस्थित आरक्षी ने सूचना दी कि बोगी से आग की गंध आ रही है. संपर्क क्रांति में आग लगने की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. उसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. लेकिन तब तक ट्रेन की बोगी में आग काफी लग चुकी थी. पूरा बोगी जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जाएगी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर रेल अधिकारी समय पर एक्टिव रहते तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. वहीं, स्टेशन डायरेक्टर बलराम ने बताया कि इस घटना के पीछे क्या कारण है अभी तक पता नहीं चल पाया है. समस्तीपुर रेल मंडल से अधिकारी आ रहे हैं. इस मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही एक जांच टीम को भी गठित किया गया है.