उज्जैन

अशासकीय शाला प्रतिनिधि संगठन का शपथ विधि समारोह 10 अगस्त को

उज्जैन। अशासकीय शाला प्रतिनिधि संगठन उज्जैन इकाई के निर्वाचन पश्चात नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह 10 अगस्त शनिवार शाम 6 बजे दशहरा मैदान स्थित होटत सुराना पैलेस में रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया एवं विशिष्ट अतिथि क्रमश: मोहन यादव विधायक दक्षिण, महेश परमार विधायक तराना एवं जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशासकीय शाला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सिंह राजपूत करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव श्री विक्रम जी राठौर, मनीष जी भारद्वाज,अमित जी मेहता, जितेन्द्र जी निगम, जितेन्द्र जी शिंदे, मनीष जी रावत, महेन्द्र जी पाटीदार, राजेश जी तिवारी, राजेश द्विवेदी,अनिता बागरवाल, डॉ. प्रीति गुप्ता मेडम, प्रवीण सनोठिया, प्रदीप जी गौड सहित समस्त शाला संचालक उपस्थित रहेंगे। संचालन अमित शर्मा, अनामिका शर्मा करेंगे। उक्त जानकारी भारतसिंह चौधरी ने दी।