बुंदेलखंड पैकेज घोटाला: EOW की जांच में खुलासा
भोपाल: (देवराज सिंह चौहान) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक और बड़े घोटाले की परतें खुलने लगी हैं. EOW ने बुंदेलखंड पैकेज के 3800 करोड़ के घोटाले की जांच शुरू कर दी है. फाइल खुलते ही कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. योजना से जुड़े दस्तावेजों के मुताबिक 5 टन पत्थर स्कूटर, कार और जीप से ढोए गए थे.
दरअसल, 2009 में शिवराज सरकार के दौरान केंद्र की यूपीए सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के 13 जिलों के विकास के लिए 7 हजार 266 करोड़ आवंटित किए थे. जिसमें से एमपी के 6 जिलों को 3 हजार 800 करोड़ रुपये मिले थे. जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए. घोटाले की शिकायत के बाद केंद्र सरकार ने जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की थी. जिसमें घोटाले की बात सामने आई थी. उसके बाद 2014 में हाई कोर्ट ने सरकार को जांच के आदेश दिए. लेकिन, मामला विभागीय जांचों में उलझा रहा. वहीं, प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद जांच EOW को सौंप दी गई. जिसकी फाइल अब EOW ने खोल दी हैं.