उज्जैन

महापौर ने शिवरात्री व्यवस्था हेतु बैठक ली

(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने महाशिवरात्री पर्व पर नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा हेतु एक आवश्यक बैठक में अधिकारीयों से समीक्षात्मक जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने निर्देशित किया कि महाकाल मन्दिर एवं आस पा के क्षैत्रों में पधारने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के क्रम में आवश्यक कार्यवाही की जाए। विशेषकर पथ प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और सफाई व्यवस्था के सम्बंध में विशेष सतर्कता के साथ कार्य किया जए और इन मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता मंे किसी प्रकार की लापरवाही ना हो यह सुनिश्चित किय जाए। आपने कहा कि इस प्रकार के अवसरों पर बाहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन हमारे शहर में पधारते हैं इसलिये सम्पूर्ण शहर की रोड़ पेचवर्क, प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था ऐसी हो कि श्रद्धालुजन यहांसे प्रसन्न हो कर जाए और हमारे शहर के सम्बंध में उनकी राय अच्छी हो।