बैरवा समाज की नशामुक्त बैठक सम्पन्न
(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन। बैरवा समाज की बैठक संत बालीनाथ घाट शिप्रा किनारे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्ष महंत बालीनाथ सरस्वती (लालचन्द गोमे) ने की। बैठक पश्चात सभी उपस्थितजनों ने सहभोज किया। मुख्य अतिथि संत प्रहलाद भोले, विशेष अतिथि कंचननाथ महाराज चित्रकार, राधाकृष्ण वाड़िया एवं पूर्व पार्षद रामनारायण कुणाल, बैरवा क्रांति सेना के प्रांतीय अध्यक्ष जयप्रकाश जाटवा, शंकरलाल वाड़िया, ओमप्रकाश नागवंशी आदि अतिथियों ने बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संत बालीनाथ घाट पर छोटा मंदिर निर्माण कर मूर्ति स्थापित की जाए व बैरवा समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं बुराईयों को जड़ से समाप्त करने के लिए नशामुक्त अभियान चलाया जाए, जिससे समाज में नई चेतना लाई जाए। सर्व सम्मति से मंदिर निर्माण एवं मूर्ति स्थापना आयोजन समिति का संयोजक चित्रकार राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत राधाकृष्ण वाड़िया को बनाया गया। इस अवसर पर पूर्व बैरवा महासभा के अध्यक्ष प्रभुलाल कबाड़ी आकोदिया एवं कैलाश टटवाल, बाबूलाल बड़गोतिया, शांतिलाल ललावत, हरिमोहन मरमट, छोटेलाल निर्मल, जगदीश नागवंशी, योगेश वाडिया, तेजकरण बिलोनिया, मथुराप्रसाद निर्मल, रमेश आकोदिया, संजय मेहरे, धन्नालाल सेठे, द्रोणावत, जगन्नाथ मरमट, अर्जुन मरमट, लालचन्द मेहरे, सतीश टटवाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी जगदीश वाड़िया ने किया।