रेज योर वॉइस टू बी हर्ड“पर चर्चा बैठक सम्पन्न
(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन-स्थानीय निधि संपरीक्षा अधिकारी कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश की थीम गेदरिंग “ रेज योर वॉइस टू बी हर्ड“ एवं चर्चा बैठक का आयोजन निजी होटल उज्जैन पर सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए प्रदेश प्रचारप्रसार संचालक महिपालसिंह ने बताया कि वर्तमान बदलते परिदृश्य में उत्तरजीविता एवम गुणवत्ता में वृद्धि सहित कर्मचारियो अधिकारियो की समस्याओं को संगठन के माध्यम से शासन तक पहुचाने एवम लोकतांत्रिक मूल्यों के सतत संरक्षण हेतु लगातार प्रयास करने के लिए बिना किसी भेदभाव के आपसी भाईचारे में वृद्धि सहित अपनी बात सब तक व सब की बात शासन तक रखने हेतु आयोजन किया गया। डिजिटलीकरण के युग मे लोकल ऑडिट की उत्तरजीविता एवम एंड्रॉइड संसार मे आवश्यक सुधार चर्चा के महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की गई
कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष श्री समर सिंह परमार सचिव रमेश मिस्त्री उपाध्यक्ष कमल देवधरे विजय गुप्ता सहित अनेक स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। समस्त अधिकारियो कर्मचारियो की उपस्थिति में संघ की संभागीय समिति का गठन किया गया एवम उज्जैन संभाग के अध्यक्ष के रूप में निखिलेश ग़ौर को चुना गया एवम प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। रेज योर वॉइस थीम पर लगातार काम करते हुए अगली चर्चा बैठक इंदौर एवम भोपाल में आयोजित किये जाने, जल्द ही संगठन की वेबसाइट बनाकर लांच करने की घोषणा की गई।।