जेसीआई का शपथ विधि समारोह संपन्न
(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन। शहर की जानी मानी सामाजिक संस्था जेसीआई झोन 6 का शपथ विधि समारोह शहर के गणमान्य नागरिकों एवं प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति रमेश साबू के मुख्य आथित्य और बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम बंसल, मध्य्प्रदेश फार्मेसी कौंसिल के अध्यक्ष ओम जैन, पंजाब से पधारे संस्था के सीनियर ऑफिसर केशव जैन एवं संस्थापक अध्यक्ष और जिला कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जेसीआई के पीआरओ जेसी आश्विन पोरवाल ने बताया कि जेसीआई-2019 के अध्यक्ष जेसी सिद्ध बांजल ने जेसीआई-2020 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी अंकित बंसल को कॉलर और पिन बदलकर 2020 का कार्यभार सौंपा। सचिव जे.सी. गिरीश सोनी और नवगठित कार्यकारिणी जिसमें प्रशांत सोनी, आलोक एरन, अमिष जैन, अभिषेक मित्तल, अभिषेक कंकरेचा, आनंद पोरवाल, विशाल गाँधी, पुनीत मित्तल, ऋषभ जैन, अर्पित अग्रवाल, नईम मर्चेंट, मुर्तुज़ा शाकिर, रोहित सूद, नितिन गर्ग और कार्तिकेय शर्मा ने शपथ ग्रहण की। विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थापक अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने बताया जेसीआई एक ऐसी संस्था है जो पिछले 28 वर्षों से उज्जैन में काम कर रही है। संस्था ने शहर में कई सामाजिक उत्थान के कार्य किये हैं और आगे भी करती रहेगी। संस्था ने अपनी समाजोपयोगी गतिविधियों के संचालन के लिए शहर में एक अलग पहचान बनाई है। शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकित बंसल ने आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था का शहर में फूड एटीएम, बुक एटीएम और क्लॉथ एटीएम लगाने के विचार के साथ ही शहर की रोटरियों के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही कई और योजनाओं पर कार्य करने के लिए एक अलग टीम गठित की गई है। इस गरिमामयी कार्यक्रम में मनीष दुग्गड़, आनंद जड़िया, मृदुल बंसल, पवन जैन, अजय मित्तल, रोहित तोतला, अरिहंत जैन, विनोद लुल्ला आदि उपस्थित रहे। आभार सचिव गिरीश सोनी एवं मंच संचालन हुसैना मर्चेंट ने किया।