अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं के हित में छात्र एकता परिषद ने दिया ज्ञापन
देवास।(देवराज सिंह चौहान) छात्र एकता परिषद द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र छात्राओं को छात्र आवास योजना में लगने वाले स्टाम्प की ड्यूटी घटाने के लिए जिला संयोजक अभिषेक गोस्वामी एवं नगर अध्यक्ष सुदर्शन दुबे के नेतृत्व में जिलाधीश के प्रतिनिधि सुरेश मिश्रा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं को शासन द्वारा चलाई जा रही आवास सहायता योजना अंतर्गत कागजी कार्यवाही में अधिक आर्थिक भार पड रहा है। जिसमें पूर्व में 100 रू का स्टाम्प लगाकर फार्म दिया जाता था लेकिन वर्तमान में कॉलेज प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र छात्राओं से 500 रू का स्टाम्प लाने को कहा जा रहा है। जिससे कुछ छात्र छात्राएं जिनकी आर्थिक स्थित ज्यादा खराब होने से वे फार्म जमा करने में असमर्थ है और वे इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि छात्र हित में स्टाम्प ड्यूटी को पूर्व की तरह ही 100 रू किया जाए। इस अवसर पर बबलू आस्के, रवि रावत, नानू निगम, संदीप डोडरिये, गंगाराम सोलंकी, हजारी डावर, महेश बामनिया, अंकित गोस्वामी, विकल्प वर्मा, शुभम गोयल, अभिषेक वर्मा, गणेश , रोहित डुंडरवाल, रूकमणि सोलंकी, अनिता आर्य, माया अलावा, शीतल झाड़ते, वर्षा तंवर, सुनिता सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या मेंं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।