इंदौर

BJP नेता ने दिया सभी पदों से इस्‍तीफा

इंदौर: (देवराज सिंह चौहान) नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के पक्ष-विपक्ष में देशभर में जारी बहस और दिल्‍ली के चुनावों (Delhi Assembly Election 2020) के बीच बीजेपी के पार्षद उस्‍मान पटेल ने पार्टी के सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी मुख्‍य मुद्दों से भटक गई है. ये केवल सांप्रदायिक राजनीति कर रही है. जीडीपी नीचे जा रही है. महंगाई बढ़ रही है लेकिन पार्टी ऐसे कानून बना रही है जिससे सभी धर्मों के लोगों के बीच दरार उत्‍पन्‍न हो रही है.

खजराना के वॉर्ड-38 से वर्तमान भाजपा पार्षद उस्मान पटेल ने पार्टी से अपने त्यागपत्र के साथ एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में उस्मान कह रहे हैं, ”अटलजी से प्रेरित होकर मैं भाजपा में आया था, लेकिन अब आहत हूं. क्योंकि देश तोड़ने की विचारधारा इस समय काम कर रही है. इसीलिए इस्तीफा दे रहा हूं.”

उस्मान पटेल ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ”भाजपा अपने सिद्धांतों से बदल गई है. नफरत की राजनीति कर रही है. सीएए-एनसीआर और एनपीआर लाया गया है, यह मुस्लिम विरोधी है, देश के संविधान के खिलाफ है. मेरे कौम की जो मां-बहन, भाई, बुजुर्ग सड़कों पर बैठे हैं मैं उनके साथ हूं और हमेशा रहूंगा.”

उस्मान पटेल ने कहा, ”हिंदुस्तान, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई से मिलकर बना है. यही हमारे देश की ताकत है.” आपको बता दें कि उस्मान पटेल मुस्लिम बाहुल्य इस क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर दो बार पार्षद चुने गए. पिछले चुनाव में उन्होंने खजराना के वॉर्ड-38 के सभी 22 बूथों पर जीत दर्ज की थी.