उज्जैन

को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाईज फेडरेशन की बैठक आयोजित

उज्जैन। (देवराज सिंह चौहान) मध्यप्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाईज फेडरेशन की बैठक प्रांतीय महासचिव जी.आर. नीमगाँवकर द्वारा उज्जैन बैंक कर्मचारी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी उज्जैन के कार्यालय में आयोजित की गई। इस मौके पर योगेन्द्र महावर फेडरेशन कोषाध्यक्ष, यू.एस. छाबड़ा सचिव म.प्र. बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन ईकाई उज्जैन, कामरेड रविन्द्र जेतवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष म.प्र. बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन ईकाई उज्जैन उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से सहकारी बैंकों के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर अतिथियों ने प्रकार डाला। कामरेड नीमगांवकर ने बताया कि पेंशनरों को हायर पेंशन देने के संबंध में एक याचिका हाईकोट में दायर की गई है। उन्होंने जिला सहकारी बैंकों में फेडरेशन के कार्यों को गति देने हेतु सर्वश्री गोपालकृष्ण शर्मा, बसंत दौराया, विमलेशकुमार डोसी, हुकुमचन्द्र गेरा, रवि गुप्ता, योगेन्द्र भदौरिया, कन्हैयालाल मालवीय, मनोहरसिंह चौहान की 8 सदस्यीय समिति का गठन किया। साथ ही यह बताया कि पेंशनर्स के लिये केलर पेटर्न के अनुसार राज्य में भी सहकारी बैंक कर्मचारियों को जीवन लायक पेंशन मिले। इस हेतु अधिकृत रूप से प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा चुका है। कार्यक्रम में कामरेड महावर, छाबड़ा, जेठवा तथा बसंत दौराया ने भी अपने विचार रखते हुए सहकारी बैंक कर्मचारियों से अपने हितों की रक्षा हेतु संगठित रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बंसता दौराया फेडरेशन जिला अध्यक्ष ने की। संचालन एवं अतिथी परिचय विमलेशकुमार डोसी ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी व पेंशनर्स उपस्थित थे।