देवास

औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में नशा मुक्ति कार्यशाला

देवास । (देवराज सिंह चौहान) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में नशा उन्मूलन पर विविध आयोजन चलाये जा रहे है, इसी क्रम में गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र देवास में नशा बंदी कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें गायत्री परिवार के रमेशचन्द्र मोदी, प्रमोद निहाले, देवकरण कुमावत, लक्ष्मण पटेल, सालिगराम सकलेचा ने विद्यार्थियो को संबोधित किया । नशा मुक्ति कार्यशाला की शुरुआत प्राणीमात्र के कल्याण का मंत्र गायत्री महामंत्र के साथ हुई उसके पश्चात गायत्री परिवार के लक्ष्मण पटेल ने विद्यार्थियो को गीत – हिम्मत से काम लेंगे… घबराना कैसा…. के द्वारा प्रेरित किया । नशा मुक्ति कार्यशाला को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के जिला समन्वयक रमेशचन्द्र मोदी ने कहा की आज परिवार और समाज में कलह का मुख्य कारण ही नशा है और ये लत आज की युवा पीढ़ी में विद्यार्थी जीवन से ही तेजी से फैल रही है जिसका शिक्षा पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है । युवा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रमोद निहाले ने कार्यशाला में दुर्व्यसनों पर 01 वर्ष से लेकर 20  वर्षो का खर्च एवं बीमारी का हिसाब 20 से 25 लाख  बताया तो विद्यार्थी अचंभे में पड़ गए और खर्च के आंकड़ो से बहुत प्रभावित होकर सबने सामूहिक रूप से आजीवन नशा मुक्त होने की शपथ भी ली । आयोजन में देवकरण कुमावत और सालीग्राम सकलेचा ने प्रोजेक्टर पर नशा विरोधी फिल्म दिखाकर विद्यार्थियो के मन और हृदय को झकझोरा । नशा मुक्ति कार्यशाला को सफल बनाने में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य देवप्रकाश शर्मा ने अनुमति प्रदान की और शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने गायत्री परिवार के आयोजन का आभार माना और इस प्रकार के आयोजन को निरंतर करने की बात कही ।