अपैक्स कान्वेंट स्कूल भैरवगढ़ का दूसरा वार्षिक उत्सव सम्पन्न
उज्जैन (देवराज सिंह चौहान) अपैक्स कान्वेंट स्कूल भैरूगढ़ का दूसरा वार्षिक उत्सव का शुभारम्भ विक्रम कीर्ति मंदिर में मंचासीन अतिथि समाजसेवी नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, सलूजा नृसिंह होम की संचालिका डॉ. सतीन्दर कौर सलूजा पूर्व सी.एस. पी. सुभाष चन्द्र दुबे, श्रीमती सुरेखा दुबे, डा. विजय गर्ग हदय रोग स्पेशलिस्ट, डा.अनुभव प्रधान , अशासकीय शाला संगठन के संभागीय अध्यक्ष एस.एन. शर्मा, दिनेश राज अध्यक्ष, मोमीन पटेल आदर्श कान्वेंट स्कूल इन्दौर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजवल्लीत कर शुभारम्भ किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संचालन मुश्ताक पटेल, प्राचार्य रामकृष्ण नागर, अंकित बाड़ोलिया, मंजू मेडम राजेश राव, आसिफ छीपा, जुनेद सर, रुपाली कायस्थ, द्वारा किया गया तपश्यात् युनीटी ड्रामा कर भाईचारा स्वच्छता अभियान देशभक्ति के गाने यूनिटी आर्मी, कॉलेज के ऊपर नाटक, सोलो, ग्रुप नृत्यगरबा, आदि की मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई इसके विशेष भूमिका निशा देवड़ा, टीना शर्मा, बुलबुल मालवीय, पूजा परमार रही। तपश्चात रईस पटेल,मो.हमीद छीपा हाजी शहीद पटेल, हाजी फिदा पटेल,युनूस पटेल, रिजवान पटेल, इरफान पटेल, का सम्मान किया गया तपश्चात हिमान्शी मालवीय ने संस्था का परिचय दिया स्वागत भाषण डिम्पल मालवीय ने दिया शाहीना मन्सूरी रीता खींची, मीरा बारिया, काजल पंचोली ने बच्चों को संभालने में विशेष भूमिका निभाई । रेहान पटेल, अरमान पटेल के नृत्य पर सभी बच्चों ने तालिया बजाकर उत्साह वर्धन किया। मो. जफर लाला, अखलाक पटेल द्वारा सभी बच्चों को उपहार स्वरूप इनाम भेंट किये गए। बच्चों के अभिभावकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर निरंजन जौनवाल, दुर्गा शर्मा, चित्रिका शर्मा, त्रिलोक ओम जादम् द्वारा गायन एवं कविता की प्रस्तुति दी गई। सभी अतिथियों ने शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन शाहीन वारसी एवं राजेश सारडा स्टार फोटोग्राफर ने संयुक्त रूप से किया। सद्दाम पटेल आभार ने माना। यह जानकारी ईशा राठौर एवं राजेश सारडा स्टार फोटोग्राफर ने संयुक्त रूप से दी।