देवास

एनएसएस कैंप के दौरान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देवास। (देवराज सिंह चौहान) किंडर हाई सेकेंडरी स्कूल  के छात्र-छात्राओं का सदाशिवपुरा में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान ग्रामीणजनों के लिए रोटरी क्लब के साथ मिलकर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के लिए किंडर स्कूल के बच्चों ने 1 दिन पूर्व गांव में जाकर सभी घरों में इस कैंप की जानकारी दी ।  कैंप में लगभग 200 व्यक्ति अपना परीक्षण कराने के लिए उपस्थित हुए ।  कार्यक्रम के दौरान सरपंच कांतिलाल पटेल एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष  सुधीर पंडित ,डॉ सुरेश शर्मा , डॉक्टर जितेंद्र कुशवाह तथा डॉ नवीन कानूनगो उपस्थित थे । इस अवसर पर बच्चों ने सभी के भार, ऊंचाई  तथा बीएमआई भी निकाल कर उपस्थित लाभार्थियों को डॉक्टर तक पहुंचाने का कार्य किया । कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल संचालक हेमंत वर्मा ने सभी का स्वागत किया । संचालन  विनोद पटेल ने किया तथा आभार रोटरी क्लब सचिव समरजीत जाधव ने माना।