उज्जैन

आयुक्त ने किया विभिन्न क्षैत्रों का निरीक्षण

उज्जैन:(देवराज सिंह चौहान) आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा बुधवार को वार्ड क्र. 35 के विभिन्न क्षैत्रों तथा महाश्वेता नगर, एमआर 5 कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड क्रमांक 35 में रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट, गार्डन हेतु 3डी मेप तैयार करें, महाश्वेता नगर में इस्कान मंदिर के सामने उद्यान के विकास हेतु डीपीआर तैयार करें, विकास प्राधिकरण द्वारा हेण्डओवर समस्त काॅलोनियों की सूची मय विकास कार्य विवरण के प्रस्तुत करें, महाश्वेता नगर एक्सटेंशन में मकान नंबर 108 के सामने नवनिर्मित नाली का ढ़ाल सुधार कराया जावे, एम.आर.5 कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर नेम बोर्ड लगवाया जावे, रेम्प पर लोहे की रेलिंग क्षतिग्रस्त है, सुधार कराया जाए, वजन मशीन की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे की दिशा परिवर्तन कराई जाए एवं ग्लोबल वेस्ट के कैमरो को आॅनलाईन करने की कार्यवाही की जाए, सी एण्ड डी मटेरियल से निर्मित पेवर ब्लाॅक एवं स्ट्रेन्थ पेवर ब्लाॅक निर्देशानुसार लगाये जावे तथा लगे हुए पेवर ब्लाक पर रेत से भराव किया जावे, पेवर ब्लाक पर रेत से भराव किया जावे, बेसिक एवं ग्लोबल के पृथक-पृथक साईनेज लगवाये जाएं, बेसिक्स म्यूनिसिपल वेस्ट वेंचर्स लि. कम्पनी द्वारा निर्मित मटेरियल की लाॅग बुक/रजिस्टर संधारित कराया जावे।