समिति के समन्वय से हो उद्यान संधारण – महापौर श्रीमती मीना जोनवाल
उज्जैन: (देवराज सिंह चौहान) महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा है कि निगम ने शहर में बड़े पैमाने पर उद्यानों का निर्माण एवं विकास किया है। इन उद्यानों के सुव्यवस्थित संधारण में जन सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके लिये पर्यावरण प्रमियों को आगे आना होगा ताकि हम अपने उद्देश्य में सफ़ल हो कर पर्यावरण की रक्षा और शहर के सौन्दर्य में वृद्धि कर सकें।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने बुधवार को शहर के विभिन्न उद्यानों का निरीक्षण किया और क्षैत्र वासियों सहित निगम अधिकारियों से उद्यान संधारण पर चर्चा की।
महानन्दा नगर ब् सेक्टर निवासी पर्यावरणप्रेमी श्री चक्रधर उपाध्याय और श्रीमती प्रीति गोयल ने बताया कि महानन्दा नगर रोड डिवाईडर पर हमने अनेक पौधे लगाए हैं और हम गत 5 वर्षो से इस क्षैत्र में लगे पौधों का संधारण कर रहे हैं। महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके कार्य की सराहना की और निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षैत्र में अनावश्यक झाड़ झंकार साफ कराते हुए सड़क एवं नालियों की भी समूचित साफ सफ़ाई कराए।
क्षिप्रा विहार स्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर पार्क के निरीक्षण के दौरान क्षैत्र वासियों ने बताया कि वह अपनी समिति के माध्यम से उद्यान संधारण हेतु सहमत हैं। महापौर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस उद्यान में बाउण्ड्रीवाल, पौधा रोपण, खेलकूद उपकरण इत्यादि अपेक्षित कार्य, व्यवस्थाएं निगम की ओर से कराई जाएं तथा इसका संधारण पानी और सफाई इत्यादि की जिम्मेदारी क्षैत्र वासियों की इच्छा अनुसार उनकी समिति के सुपुर्द की जाए।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने शहर के समस्त उद्यानों, रोटरी ग्रीनरी इत्यादी के विकास एवं संधारण के लिये पर्यावरण प्रेमियों से मिलकर निगम के साथ उनके समन्वय से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। आपने कहा कि निगम अधिकारी क्षैत्र वासियों से सम्पर्क कर उद्यानवार समिति एवं संधारण कार्यक्रम तैयार करें।
इसी के साथ ही महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा गऊघाट पीएचई प्लांट के सामने स्थित नदी के किनारे नगर निगम द्वारा शहर के सौंदर्यकरण हेतु बनाए जाने वाले स्टेप गार्डन का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित ठेकेदार से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।