चंडीगढ़

क्लब में DSP का पत्नी से हुआ विवाद, बातों-बातों में चला दी गोली

चंडीगढ़: 82 बटालियन (पीएपी) चंडीगढ़ में तैनात पंजाब पुलिस के डीएसपी अतुल सोनी को मंगलवार उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड होने के दौरान अतुल सोनी अब डीजीपी दफ्तर सेक्टर-9 चंडीगढ़ में रिपोर्ट करेंगे. इस बात की पुष्टि पंजाब सरकार के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी सतीश चंद्रा की ओर से की गई है. सूत्रों के अनुसार अतुल सोनी के अरेस्ट वारेंट भी जारी होने की तैयारी शुरू कर दी गई है. डीएसपी पर पत्नी पर गोली चलाने का आरोप है.

अतुल सोनी मोहाली सेक्टर-68 स्थित यूनाइटेड कोऑपरेटिव हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के फ्लैट नंबर 243 में रहते हैं. सोनी की बेटी कनाडा सेटल हैं, जो कि 28 दिसंबर 2019 को भारत आई थी. उसके कहने पर डीएसपी अतुल सोनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ के एक क्लब में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद दोनों बच्चों सहित मोहाली पहुंचे. मोहाली पहुंचने के बाद अगले दिन सुबह पत्नी सुनीता ने पति अतुल पर गोली चलाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने उस दिन धारा-307, आर्म्स एक्ट, 498ए के तहत मामला दर्ज किया था. हालांकि अगले ही दिन सुनीता सोनी ने यू-टर्न लेते हुए पुलिस को गोली चलाने की दी गई शिकायत से मुकर गई थी.

इससे पूर्व डीएसपी अतुल सोनी द्वारा मोहाली के एडीशनल जिला सेशन जज गरीश की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई थी. सोनी ने गोली चलाने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा था कि उसे मामले में निराधार फंसाया जा रहा है. वह पिस्टल के बारे में कुछ नहीं जानता. अदालत ने सरकारी पक्ष व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद सोनी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. पत्नी पर हमला करने के मामले में हाई कोर्ट ने भी अतुल सोनी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा उनकी गिरफ्तारी पर लगाई रोक भी हटा दी गई थी. 82 बटालियन (पीएपी) चंडीगढ़ में तैनात होने से पहले वह डीएसपी फतेहगढ़ साहिब में तैनात थे.

सस्पेंड डीएसपी के खिलाफ दर्ज 307 मामले में मोहाली पुलिस पूरी तरह से ढील बरत रही है. सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस महकमें का होने के चलते डीएसपी अतुल सोनी को मोहाली पुलिस की अंदर खाते पूरी मदद मिल रही है. इसलिए मामला दर्ज होने बाद से अब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. जबकि पत्नी की शिकायत के बाद से अतुल सोनी काफी समय अपने घर पर भी रहे, फिर भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया.