उज्जैन

लोकायुक्त एस.पी.का सम्मान किया

(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन/ उत्कृष्ट सेवाओं के कारण लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मिश्रा जी का राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन होने पर विधि अध्ययन एवं शोध संस्थान के तत्वावधान में बार के पूर्व अध्यक्षद्वेय- पंडित दिनेश पंड्या, पंडित योगेश व्यास, एवं प्रशिक्षित मध्यस्थ हरदयालसिंह ठाकुर, तथा जिलाअभियोजनअधिकारीलोकायुक्त- मनोज पाठक व सर्वश्री राजेंद्र नागर, जुबेर कुरेशी, नितिन जोशी, आलोक शास्त्री, सुरेंद्र मेहता, अजय पाण्डे आदि ने सम्मान किया। श्री मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि बाबा महाकाल की असीम कृपा का ही यह परिणाम है तथा राष्ट्रपति पुरस्कार 15 अगस्त को भोपाल मे मुख्यमंत्री के द्वारा भेट किया जायेगा।