जयपुर राजस्थान

जानिए शिक्षा और स्वास्थ्य पर कितना रहा सरकार का फोकस

जयपुर: (देवराज सिंह चौहान) बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए भी बड़े एलान किए गए हैं. बजट (Budget 2020) में वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 70 हजार करोड़ का एलान किया है. आयुष्मान भारत योजना के तहत पीपीपी मॉडल की मदद से अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. छात्रों को सरकार उच्च शिक्षा के लिए विदेशों में पढ़ाई करने के लिए भेजेगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए कई बड़ी योजनाओं का एलान किया है. बजट (Budget 2020) भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहा कि नई शिक्षा नीति का जल्द ही एलान किया जाएगा. एजुकेशन सेक्टर में एफडीआई लाया जाएगा.

बजट 2020 में शिक्षा पर अहम ज़ोर
– शिक्षा क्षेत्र में 99300 करोड़ खर्च होंगे
– नई शिक्षा नीति का ऐलान किया जाएगा
– हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
– जिला अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना
– 3000 स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाए जाएंगे
– लोकल स्तर पर काम करने के लिए युवा इंजीनियर्स को इंटर्नशिप
– विदेशों से आने वाले छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए सुविधाएं दी जाएंगी
-छात्रों को भी एशिया, अफ्रीका के देशों में भेजा जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ सेक्टर के लिए भी कई घोषणाएं की हैं. बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 70 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

बजट 2020 में स्वास्थ्य योजनाएं
– स्वास्थ्य योजनाओं पर 70 हजार करोड़ आवंटित
– फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहल करेगी
– आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या बढ़ायी जाएगी
– T-2, T-3 शहरों में स्वास्थ्य सेवाओं का बढ़ाया जाएगा
– स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए PPP मॉडल शुरू होगा
– केंद्र सरकार के इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा
– मेडिकल उपकरणों से मिलने वाले टैक्स का इस्तेमाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर
– टीबी के खिलाफ देश में अभियान शुरू किया जाएगा
– सरकार ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ योजना शुरू करेगी
– 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के तहत काम होगा
– प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या बढ़ायी जाएगी

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में रोजगार को ध्यान में रखते हुए. बजट 2020 में शिक्षा और कौशल विकास पर ज्यादा फोकस किया है. वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मेगा रोड मैप तैयार किया गया है.