जयपुर राजस्थान

मोदी सरकार ने दिया किसानों की इनकम का ‘मेगा प्लान’

जयपुर: (देवराज सिंह चौहान) मोदी सरकार ने इस बार भी कृषि और किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. किसानों की पैदावार बढ़ाने के साथ ही उनका फायदा बढ़ाने के लिए कई स्कीम को बढ़ावा दिया जाएगा.

मोदी सरकार का खास फोकस किसानों पर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट (Budget 2020) भाषण में भी किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया. किसानों के लिए वित्त मंत्री ने अपने बजट (Budget 2020) भाषण में 16 सूत्री योजना का ऐलान किया.

किसानों के लिए 16 सूत्रीय योजना
1. मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों में लागू करवाया जाएगा.
2. 100 जिलों में पानी की कमी के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी.
3. पीएम कुसूम स्कीम के जरिए 20 लाख किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा.
4. किसानों का सामान विमान से भेजने के लिए किसान उड़ान योजना.
5. फर्टिलाइजर के सही इस्तेमाल के लिए जानकारी को बढ़ाया जाएगा.
6. देश में मौजूद वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज को नाबार्ड के आधीन लाया जाएगा.
7. महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी.
8. राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय रूट पर कृषि उड़ान योजना शुरू की जाएगी.
9. दूध, मांस, मछली जैसे उत्पादों के लिए किसान रेल चलाई जाएगी.
10. एक जिला, एक प्रोडक्ट पर फोकस किया जाएगा.
11. जैविक खेती के जरिए ऑनलाइन मार्केट को बढ़ाया.
12. किसान क्रेडिट कार्ड योजना को 2021 के लिए बढ़ाया जाएगा.
13. दुग्ध उत्पादों को बढ़ाने के लिए खास योजना.
14. मनरेगा के अंदर चारागाह को जोड़ दिया जाएगा .
15. ब्लू इकॉनोमी के जरिए मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा.
16. दीन दयाल योजना के तहत किसानों को मदद बढ़ाई जाएगी.

केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए काम कर रही है. इसके लिए सरकार किसानों के लिए नए बाजार भी खोलेगी ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके.