दिल्ली

बजट 2020: इस बार क्या हुआ सस्ता – क्या हुआ महंगा, जानिए

नई दिल्ली: (देवराज सिंह चौहान)  केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री ने आम आदमी से लेकर किसान, कारोबारी तक को राहत देते हुए कई घोषणाएं कीं. सरकार की घोषणाओं से खाने-पीने के सामान से लेकर रोजमर्रा की चीजों पर सीधा-सीधा असर पड़ा है.

ये चीजें हुई सस्ती
आम बजट 2020 पेश होने के बाद जो वस्तुएं सस्ती होंगी उनमें इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं. होम लोन भी सस्ता हो सकता है. तेल, शैंपू, टूथपेस्ट, डिटरजेंट, बिजली का घरेलू सामान भी सस्ते होंगे.
पंखे, सैनेटरी वेयर, ब्रीफकेस, बैग, बोतल, कंटेनर भी सस्ते होंगे. उपभोक्ताओं को चश्मों के फ्रेम, गद्दे, बिस्तर, बांस के फर्नीचर, सूखा नारियल, अगरबत्ती, पास्ता, नमकीन, म्योनीज़, सैनेटरी नैपकिन की खरीद पर भी राहत मिलेगी. चॉकलेट, वैफर्स, कस्टर्ड पाउडर, लाइटर ग्लासवेयर, पॉट, कूकर, चूल्हा, प्रिंटर सस्ता हो सकता है.

ये चीजें होंगी महंगी
– फुटवेयर व उसके उत्पादों पर सीमा शुल्क 25 से बढ़ाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव.
– न्यूमैटिक टायर पर शुल्क की दर 10-15 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का प्रस्ताव.
– इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस होंगे महंगे
– ऑटो और ऑटो पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया गया.
– सिगरेट और तंबाकू पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है.
– घरेलू उपकरणों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, होंगे महंगे
– घरेलू उपकरणों पर एक्साइज ड्यूटी में 20 फीसदी का इजाफा.
– विदेशी फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 25 फीसदी हुई.
– मोबाइल फोन होंगे महंगे
– स्टेशनरी पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसद की गई.
– पंखे पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी की गई.

इस बजट में जूते, फर्नीचर, सिगरेट, कार और ऑटो पार्ट महंगे हो गए हैं. सरकार ने फर्नीचर पर आयात शुल्क 20 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है, जबकि कोटेड पेपर, पेपर बोर्ड और हैंड मेड पेपर पर आयात शुल्क दोगुना बढ़ाकर 20 फीसदी करने पर विचार करने को कहा गया है.

सरकार ने फर्नीचर पर आयात शुल्क 20 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है, जबकि कोटेड पेपर, पेपर बोर्ड और हैंड मेड पेपर पर आयात शुल्क दोगुना बढ़ाकर 20 फीसदी करने पर विचार करने को कहा गया है.