खरगोन के छात्र में मिले कोरोना वायरस के लक्षण
खरगोन: (देवराज सिंह चौहान) खरगोन में चीन से लौटे एक छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरोना वायरस के इस संदिग्ध मरीज को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खरगोन का यह युवक चीन में MBBS पढ़ाई कर रहा है. कुछ दिन पहले ही ये छुट्टी पर चीन से खरगोन लौटा था. फिलहाल उसके खून के सैंपल लेकर पूणे की लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसकी रिपोर्ट 7 दिनों में आएगी.
बता दें कि चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से भारत के 140 छात्र-छात्राएं शियान सिटी के कॉलेज में फंसे हुए थे. उनमें मध्य प्रदेश के खरगोन के दो विद्यार्थी भी शामिल थे. जिनका नाम शुभम गुप्ता और मतीन खान है. दोनों ने वीडियो के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी. वीडियो में खरगोन के दोनों छात्रों शुभम गुप्ता और मतीन खान ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस और उससे होने वाली परेशानियों का जिक्र किया था.
गौरतलब है कि चीन में पढ़ रहे भारत के कुछ छात्रों को भारत लाया गया है. जिसके बाद इन छात्रों को भारत सरकार द्वारा दूसरे विमान में स्वदेश लाया जा रहा है. खरगोन सहित चीन में पढ़ रहे अन्य छात्र भी आज भारत लौटेंगे. वुहान एयरपोर्ट पर खरगोन सहित देशभर के विद्यार्थियों में खुशी का माहौल बना हुआ है और परिजन भी इस बात से खुश हैं.