पहली बार मंच साझा करेंगे शाह-नीतीश, दिखेगा कुछ ऐसा असर
पटना: (देवराज सिंह चौहान) दिल्ली के दंगल में बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों की भी परीक्षा है. 2 फरवरी को यह तय है कि जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार और गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में एक साथ मंच साझा करते नजर आने वाले हैं. दिल्ली में जेडीयू को बुराड़ी और संगम विहार की दो सीटें मिली हैं जहां पर पूर्वांचल के वोटरों की संख्या काफी अधिक है. अमित शाह और नीतीश कुमार इन्हीं दोनों जगह पर मंच साझा करने वाले हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली रैली बुराड़ी मं करीब 12 बजे तो वहीं दूसरी रैली संगम विहार में 4 बजे से है. चुनावी जनसभा में अमित शाह और नीतीश कुमार पहली बार एक साथ मंच साझा करते नजर आने वाले हैं. मालूम हो कि पिछले दिनों अमित शाह ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी.
संगम विहार की जनसभा में बीजेपी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नजर आने वाले हैं. दरअसल, दिल्ली में बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन पूर्वांचल के वोटरों को साधने के लिहाज से किया गया है. बुराड़ी और संगम विहार में बिहारी वोटरों की संख्या काफी अच्छी है.
जेडीयू की ओर से संगम विहार सीट पर पार्टी ने कैंसर विशेषज्ञ व पूर्व विधायक डॉ एस एल पी गुप्ता को कमान सौंपी है तो वहीं बुराड़ी से जेडीयू के बैनर तले शैलेंद्र कुमार ने चुनावी समर में हाथ आजमाया है. बिहार में अब तक बीजेपी-जेडीयू की जोड़ी हिट रही है. दोनों ही पार्टियां जब भी साथ आईं तो वहां जीत हासिल हुई है. इस बार दिल्ली में भी बीजेपी-जेडीयू ने साथ आने का फैसला किया.
दरअसल, राजनीतिक पंडितों की मानें तो दिल्ली में दोनों पार्टियों के गठजोड़ से बिहार में आपसी सामंजस्यों पर सीधा असर पड़ेगा. ये इसलिए भी बड़ी बात होगी क्योंकि दिल्ली में आप पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर हैं और उनकी कंपनी आईपैक ने अरविंद केजरीवाल के जीत की रणनीति तैयार की है. अभी हाल ही में जेडीयू ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है.
चुनावी विश्लेषकों का मानें तो दिल्ली में जेडीयू-बीजेपी की जोड़ी के खिलाफ प्रशांत किशोर की रणनीति का बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है.