मिथिला समाज द्वारा सरस्वती पूजन आज दीजिवजय सिंह करेंगे प्रतिभाओं का सम्मान
भोपाल। मिथिलांचल सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 30 जनवरी को एमएलए रेस्ट हाउस भोपाल में किया जाएगा। आयोजन के दौरान समाज के मेधावी छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह करेंगें|
मिथिला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णमोहन झा ने बताया कि मिथिला समाज विगत वर्षों से सरस्वती पूजन का आयोजन कर रहा है। आयोजन के द्वारा समाज की सांस्कृतिक गतिविधियों को सरस्वती गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है इस बार संस्था द्वारा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया जाएगा
संस्था के महासचिव जीतेन्द्र मिश्रा ने बताया कि यह पहला अवसर है जब संस्कृति विभाग एवं मिथिलांचल सामाजिक संस्थान द्वारा विद्यापति समारोह का भी आयोजन 30 जनवरी को शहीद भवन में किया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय बिहार के विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र झा विद्यापति की रचनाओं में सामाजिक समरसता विषय पर व्याख्यान देंगे वही शाम 6:30 पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अंतर्गत नृत्य नाटिका का मंचन होगा जिसमें प्रख्यात गायिका रंजना झा विद्यापति की रचनाओं का पाठ करेंगी|
समाज के उपाध्यक्ष मिहिर झा ने भोपाल में रहने वाले तमाम मिथिलांचल के लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है साथ ही उन्होंने प्रतिवर्ष होने वाले सरस्वती पूजन कार्यक्रम को भव्य बनाने की अपील भी की हैIFWJ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं डिज़ियाना मीडिया समूह के राजनैतिक संपादक कृष्ण मोहन झा को नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा भारतीय पत्रकारिता के स्थापना दिवस पर आज आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के जनसंपर्क एवं विधिविधाई मंत्री पीसी शर्मा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित किया इस अवसर पर भोपाल नगर निगम के महापौर आलोक शर्मा भी मौजूद थे