देवास देश

2 दिन में सचिव कमल गुज्जर को नहीं हटाया तो तराना विधायक महेश परमार का होगा पुतला दहन

उज्जैन वीरेंद्र ठाकुर तराना विधायक महेश परमार के नाम का उपयोग करके  ग्राम सचिव कर रहा भ्रष्टाचार ग्रामवासी परेशान ग्राम सचिव कमल गुर्जर द्वारा बढ़ते हुए भ्रष्टाचार कि आए दिन खबरों के चर्चे के पश्चात ग्राम वासियों ने खुलेआम आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूबरू हुए उन्होंने बताया कि तराना विधायक महेश परमार  को लगातार शिकायत करने के पश्चात कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए हम आज यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को अवगत कराया और बताया कि 2 दिन में अगर सचिव कमल गुज्जर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर  विधायक परमार का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन रखेंगे ग्राम पंचायत समिति जनपद पंचायत तराना की  ग्राम पंचायत  सरली सरपंच गणपत लाल मालवीय एवं सचिव कमल गुर्जर द्वारा शासन की योजनाओं का दुरुपयोग पर आर्थिक अनियमितताएं करने उपरोक्त विषय अनुसार निवेदन है कि ग्राम पंचायत समिति के सरपंच और सचिव ने सभी पंचायत के ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी की है सरली पंचायत में शासन से मिलने वाली योजना जैसे रोजगार गारंटी योजना सीसी रोड निर्माण विधायक सांसद निधि से मिलने वाले चेक डैम निर्माण सहित शासन की योजनाओं में मिलीभगत करते हुए लीपापोती की धोखाधड़ी की है ग्राम में सरपंच और सचिव द्वारा जो राशियां ग्राम के विकास कार्यों के लिए निकाली जाती है उसका उपयोग सरपंच व सचिव कमल गुर्जर द्वारा दोनों ही अपने निजी कार्यों एवं घरेलू उपयोग में खर्च की जाती है हम सभी ग्रामवासियों की आपसे प्रार्थना है कि ग्राम पंचायत सरली के सरपंच सचिव की निष्पक्ष जांच करते हुए इनके द्वारा किए गए कार्यों की भी जांच की जानी चाहिए और हम सभी ग्रामवासियों को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ प्रदान करवाने में मदद की गुहार है हम यह भी चाहते हैं कि घोटाले के जादूगर को वहां से हटाया जाए माननीय हम ग्राम वासियों ने

जनपद पंचायत तराना में सीईओ जिला पंचायत सीईओ उज्जैन कलेक्टर और पंचायत मंत्री कमलेश पटेल तक शिकायत की तो सरपंच और सचिव कमल गुर्जर द्वारा हम लोगों को धमकाते हैं कि गांव में रहना मुश्किल हो जाएगा किसी से भी तुम्हें जान से मरवा दूंगा प्रार्थी गण दयाराम पटेल घनश्याम बालोनिया संतोष बोरिया दरबार सिंह चौहान आदि ग्रामवासी मौजूद थे