उज्जैन मध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत रलायता भोजा मैं गणतंत्र दिवस मनाया

 

उज्जैन वीरेंद्र ठाकुर  26 जनवरी 2020, गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामपंचायत रलायता भोजा में सरपंच जगदीश ललावत की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया, इस अवसर पर सचिव अम्बाराम राजोरिया एवं सहायक सचिव योगेश बैरागी, एवं सभी ग्राम वासियो की उपस्थिति में ये कार्यक्रम किया गया एवं झंडावंदन के पश्चात ग्रामसभा का आयोजन किया गया ग्रामीण की हर समस्या सुनी एवं समस्या का निराकरण किया ग्रामीण जनों ने पंचायत में कहीं नए काम के लिए सरपंच जगदीश ललावत को अवगत कराया साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया