संस्था आओ सांई परिवार द्वारा 3 दिवसीय विशाल सांई भंडारा प्रारंभ
देवास। संस्था आओ सांई परिवार द्वारा स्व. भदु पहलवान सांगते की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार आयोजित होने वाला सांई भंडारा 21 जनवरी से प्रारंभ हुआ। आयोजक रवि सांगते भैय्या ने बताया कि विगत 8 वर्षो सेे लगातार सांई पालकी यात्रा एवं सांई भंडारा एक विशाल स्वरूप धारण कर चुका है। धारा 144 एवं प्रशासन द्वारा समिति को अनुमति के कारण भंडारे को तीन दिवसीय किया गया है। जिसका समय प्रतिदिन शाम 5 से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। प्रथम दिवस भंडारे का प्रारंभ सांई बाबा की आरती के साथ समस्त सांई भक्तों की उपस्थिति में किया गया। इसके पश्चात भंडारे का लाभ आम जनएवं सांई भक्तों द्वारा लिया गया। भंडारे के दौरान खेड़ापति रामायण मंडल के मनोज राठौर एवं साथियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी।