डॉक्टर्सों की एक सुरमई शाम कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन। एक शाम डॉक्टर्स के नाम का भव्य आयोजन संकुल हॉल में मंचासीन अतिथि डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. जया कात्यायन मिश्र, डॉ. विष्णु प्रसाद कचोले, डॉ. तपन शर्मा, मालवा के मुकेश शिव हरदेनिया, शक्तिसिंह शक्तावत, डॉ. अनुभव प्रधान ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात डॉक्टर्स द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने अपना-अपना उद्बोधन दिया तत्पश्चात आयोजक संस्था स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के संयोजक शक्तिसिंह शक्तावत, डॉ. शैली खरे, डॉ. सम्राट घोष, डॉ. पराग शर्मा, डॉ. अनुराधा पंचोली, डॉ. कीर्ति देशपांडे, डॉ. पिंकेश डफरिया, डॉ. वंदना भार्गव, डॉ. निवेदिता तिवारी, डॉ. प्रतीक तिवारी, डॉ. शचि कचोले, डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. ऋचा शर्मा, डॉ. सभरवाल ने मनमोहक गानों की प्रस्तुति दी। ए दिल मुझे बता दे, आज की रात, मुझे रात दिन बस मुझे चाहती है। तू जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा, गानों की झड़ी लगा दी। कार्यक्रम में विशेष भूमिका आईएमए ने निभाते हुए आगामी कार्यक्रम की घोषणा की। डॉक्टर्स द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न दिए एवं अतिथियों द्वारा कलाकारों को स्मृति चिह्न दिए गए। जयेन्द्र रावल, दीपेश जैन के साथियों द्वारा ध्वनि (यूरिका) संगीत संयोजन किया गया। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।