सेवा के दो वर्ष पूर्ण होने पर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर
उज्जैन। शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुवेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित नवीन पंचकर्म एवं आयुर्वेद चिकित्सा इकाई माधवनगर जिला अस्पताल उज्जैन के सफलतापूर्वक दो वर्ष होने के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को प्रात: ९ से मध्याह्न 2 बजे तक एक नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जोड़ों से संबंधित रोगों जैसे (संधिवात, आमवात, गठियावात आदि), गर्दन में दर्द, कंधे में दर्द व जकड़ाहट, कमर दर्द, सायटिका तथा त्वचा रोग (स्किन डिसिज आदि) की नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपलब्ध औषधियाँ वितरित की जाएगी। शिविर में डॉ. नृपेन्द्र मिश्रा, डॉ. जितेन्द्र कुमार जैन, डॉ. निर्मला कुशवाहा, डॉ. मनोज सिंह बघेल चिकित्सा सेवाएं देंगे। जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।