देवास Uncategorized

सांसद सोलंकी का व्यवहार  अशोभनीय व अमर्यादित कांग्रेस। 

                                           
    देवास , योजना समिति की बैठक में जिस तरह सांसद सोलंकी ने व्यवहार किया वह  अशोभनीय व  अमर्यादित रहा है। वे बैठक में सतरा लाख लोगों के प्रतिनिधित्व की दुहाई देते रहे। उन्हें अपने दायित्व के बोध से ज्यादा अपने प्रोटोकाल की चिंता रही। बैठक में विकास के मुद्दों को उठाने के बदले वे  व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे जो कि एक सांसद की गरिमा के विपरीत हो कर अशोभनीय व निंदनीय है ।प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि 15 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही हमने तो कभी नहीं कहा कि अधिकारी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं ।यह तो सर्वविदित है कि जिस की सरकार होगी अधिकारियों का दायित्व होता  है कि वे उस सरकार की नीतियों का पालन करें और उसी नीतियों का पालन करते हुए अधिकारी आज काम कर रहे हैं 15 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने की आदत पड़ चुकी थी लेकिन वे अब यह भूल चुके हैं कि अब उनकी   प्रदेश में सरकार नहीं कांग्रेस की सरकार है ।और कांग्रेस की सरकार में इस तरह का दूर व्यवहार नहीं चलेगा । जहां तक रही अतिक्रमण को लेकर पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं को निशाने बनाने की तो वे सार्वजनिक तौर पर बताएं कि उनकी पार्टी के किस व्यक्ति का अतिक्रमण अतिक्रमण ना होकर कानून सम्मत था जिसे थोड़ा गया । बार-बार सूची देने की बात कही जा रही है लेकिन आज तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कोई सूची जिला प्रशासन को नहीं सौंपी ।जबकि कमलनाथ जी के स्पष्ट निर्देश है कि सामान्य व्यक्तियों के किसी भी निर्माण को नहीं तोड़ा जाएगा सिर्फ माफियाओं को ही टारगेट किया जाएगा  आज भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक माफिया की परिभाषा पूछ रहे हैं यह तो वे खुद जानते हैं कि 15 वर्षों में उन्होंने कितने माफिया प्रदेश जिले और शहर में पैदा किए हैं। जहां तक विकास की बात है जब से सांसद सोलंकी देवास शाजापुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उन्होंने  आज तक इस क्षेत्र के विकास के लिए एक भी सौगात केंद्र सरकार से अपने संसदीय क्षेत्र को लाकर नहीं दि  । ना ही उन्होंने आज तक जितनी भी जिला योजना समिति की बैठक हुई है उनमें अपने क्षेत्र के विकास को लेकर कोई बात दमदारी से रखी हो। आरोप-प्रत्यारोप के बजाय सांसद जी अपने दायित्व का निर्वाह करें और अपने क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार से कोई महती योजना लेकर आए जिससे लोगों को लाभ हो।