देवास

स्कूल प्रबंधन ने किया शासन के नियमों का उल्लंघन बिना सूचना के छात्र को स्कूल से बाहर करने पर शिक्षा मंत्री को की शिकायत

देवास। रोलू पीपल्या निवासी भीमसिंह यादव ने शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी को आवेदन देकर शिकायत की है कि मेरा पुत्र यदुवीर यादव जो कि सरदाना वल्र्ड स्कूल बालगढ देवास में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत है। जिसकी वार्षिक फीस 32000 रू है जो मुझे 7-8 किश्तों में जमा करना थी। मैने तीन किश्तें 15000 रू की जमा कर दी है तथा शेष बकाया फीस जमा करने में विलम्ब हो गया क्योंकि इस बार की फसल नष्ट हो गई मैं किसान हूं मेरा पूरा परिवार कृषि पर ही निर्भर है। मेरा पुत्र 21 जनवरी को विद्यालय गया तो उसे स्कूल टीचर अनिल पटेल द्वारा भगा दिया गया मेरा पुत्र बालगढ़ से देवास तक पैदल आया तथा किसी से फोन लेकर उसने मुझे सूचना की वह बहुत घबरा गया था। तब से उसके दिमाग में डर बैठ गया हैै और वह स्कूल भी नहीं जा रहा है। मेरा पुत्र बस से ही स्कूल आना जाना करता है लेकिन उस दिन उसे पैदल अकेले ही आना पड़ा । स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मेरे पुत्र के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती थी। स्कूल प्रबंधन जबकि स्कूल प्रशासन चाहता तो मेरे पुत्र को स्कूल में रोक कर मुझे फोन पर सूचना कर सकता था। मैं पूरी फीस भरने के लिए तैैयार हूं। स्कूल प्रबंधन ने शासन के नियमों का उल्लंघन किया है।भीमसिंह यादव ने मांग की है कि स्कूल टीचर अनिल पटेल एवं प्रबंधनकी लापरवाही के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए ।