उज्जैन

राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट स्पर्धा मे भाग लेने , उज्जैन संभाग की टीम रीवा निकली 

उज्जैन :- मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग तथा  खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्य मे खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर अलग-अलग प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन करता है जिससे प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों मे छुपी खेल प्रतिभा को खोजने व उस प्रतिभा को उचित खेल का अवसर प्रदान करते हुए प्रदेश व देश के लिए खेलने का अवसर मिल सके ऐसा प्रयास किया जाता है चयनित प्रतिभागी प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करते है खेलो मे पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ीयो को समान अवसर दिये जाते है  मध्यप्रदेश मे 23 जनवरी से राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता रीवा मे आयोजित कि जा रही है इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए  उज्जैन संभाग से बालिकाओं टीम  श्रीमती नवरत्ना राठौर के मार्गदर्शन मे रीवा के लिए निकली उनके साथ  चयनित खिलाड़ी -प्रिया काँगले ,  रानी नंदेडा , स्नेहा छत्री , कोमल परमार , राशी  कुम्भारे ,नेहा मलिक , रूचि गिरि , भावना धाकड , किरणबाला , पूजा माली , मोनिका प्रजापत , राधा धाकड इस खेल प्रतियोगिता के खिलाड़ी के रूप मे रीवा के लिए निकले है सभी महिला खिलाड़ीयो के जोश और उत्साह को देखते हुए उज्जैन संभाग को इस प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है उपरोक्त जानकारी श्रीमती नवरत्ना राठौर द्वारा मीडिया को दी गई