उज्जैन

अम्बेडकर की बड़ी मूर्ति की घोषणा पर खुशियाँ मनाई

उज्जैन। शिवसेना द्वारा साढ़े चार सौ फीट की डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की घोषणा करने पर खुशियां मनाई गई। उज्जैन शिवसेना के वरिष्ठ नेता उज्जैन के पूर्व सांसद प्रत्याशी महेश मरमट द्वारा प्रेस को जानकारी दी गई की महाराष्ट्र सरकार द्वारा विश्व विद्वान 14 डिग्री धारी भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा 450 फीट की बनवाने की घोषणा करने पर उज्जैन स्थित टॉवर चौराहे पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाराष्ट्र कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का आभार मानते हुए खुशियां मनाई गई। कांग्रेस पार्टी एनसीपी का भी आभार माना गया, जिनके सहयोग से महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनी। इसी कारण बाबा साहब की विशाल आदम कद 450 फीट की मूर्ति बनाने की शिवसेना घोषणा कर पाई। इस अवसर पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता पूर्व उज्जैन सांसद प्रत्याशी महेश मरमट सखी संगिनी ग्रुप की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जया तिलकर, समाजसेवी स्वाति तिलकर, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय कोठारी, शिवसेना के पूर्व जिला संगठन प्रमुख मनोज अखंड, जिला उपप्रमुख बबलू जीनवाल, दिनेश प्रजापति, प्रदीप मेहर, कमलेश वाडिया, चीकू जीनवाल, शिवसेना व कांग्रेस पार्टी के कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। 23 जनवरी शिवसेना के पित्र पुरुष बाला साहब की जयंती के अवसर पर निकलने वाली रैली में सभी शिवसैनिक अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। यह अपील वरिष्ठ शिवसेना नेता महेश मरमट, संजय कोठारी ने की। उक्त कार्यक्रम शिवसेना के मध्य प्रदेश प्रमुख थानेश्वर महावर के आदेश अनुसार किया।