रन एंड बर्न मैैराथन में देवास के खिलाडियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
देवास। 12 जनवरी को इंदौर रीजनल पार्क से होते हुए 5,11,21 किलोमीटर की रन एंड बर्न मैराथन दौड़ संपन्न हुई। जिसमे अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देवास जिले की बालिका ख़ुशी पर्वत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीतकर जिले का नाम अग्रषित किया। देवास कोच जीतेन्द्र गोस्वामी ने बताया की जिले से 21 किलोमीटर में सभी 8 धावकों -सुरेंद्र शुक्ल, मोनू तिवारी,चंद्रशेखर तिवारी, सुभाष चावड़ा,अश्विन पागनीस ,बालू सिंह राठौर एवं सतीश जाटव ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 घंटे के अंदर दौड़ समाप्त की। 11 किलोमीटर में अथर्व तिवारी और अश्लेषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर में तरुण जयसवाल एवं प्रफुल जैन ने रन पूरी की। इस अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में अनिल श्रीवास्तव( प्रगति एथलेटिक्स क्लब), अनुपम टोपे(देवासकार्पोरेशन),डॉ.योगेश वालिम्बे, डॉ. तारिक शेख, अरूण शर्मा (अध्यापक), अजय दायमा(पटवारी),विक्रांत जोशी,संदीप वर्मा,शीतल वर्मा,राधा शुक्ल, दीपिका बोरीवाल(पटवारी) मनमीत ओजला,श्वेता,साक्षी, अंकिता वर्मा, अनीता मेहता अंशुमा(विद्युत विभाग) हर्ष,ललित, सुरेश बैरागी ने खिलाडियों को बधाई दी।