उज्जैन देश

भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा 15 से 21 जनवरी 2020 तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक

उज्जैन। कथा व्यास श्री मोहन जी जोशी (नागदा जंक्शन वाले) द्वारा भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा दिनांक 15 जनवरी 2020, बुधवार से श्री खेड़ी हनुमान मन्दिर, निपानिया सुनार जिला उज्जैन पर प्रारम्भ हो रही है । भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा दिनांक 21 जनवरी 2020, मंगलवार तक चलेगी । कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 4 बजे तक चलेगी।
कथा संयोजक विजयसिंह गौतम ने बताया कि श्री खेड़ी हनुमान न्यास के संरक्षक घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय व सुभाषचन्द्र उ. मा. विद्यालय निपानिया गोयल के प्राचार्य वीरसिंह राणा ने उज्जैन जिले के धर्मप्रिय जनता से इस भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
दिनांक 15 जनवरी 2020 को कथा प्रारम्भ महात्मय सुखदेवजी का आगमन, दिनांक 16 जनवरी 2020 को कपित देवाहुति, सती चरित्र कथा, दिनांक 17 जनवरी 2020 को धुव चरित्र, जड़ भरत, प्रहलाद चरित्र, दिनांक 18.01.2020 को वामन अवतार, श्री राम अवतार, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, दिनांक 19.01.2020 को कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, दिनांक 20 जनवरी 2020 को राम उत्सव, कंस वध, रूकमणी विवाह, दिनांक 21 जनवरी 2020 को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, पूर्ण आहुति के साथ कथा विश्राम।