उज्जैन देश

माझी समाज का परिचय सम्मेलन 19 जनवरी 2020 को कार्यक्रम की सफलता के लिये हुआ बैठक का आयोजन

उज्जैन। माझी आदिवासी पंचायती समाज के तत्वावधान में दिनांक 19 जनवरी 2020 रविवार को प्रात: 9 से सायं 6 बजे तक विशाल अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन व माझी महाकुंभ का आयोजन स्थानीय प्रेमछाया परिसर ,उज्जैन पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नगर ही नही वरन् अन्य प्रदेशों से भी समाजजन शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएगें। बैठक समाज की धर्मशाला दूध तलाई पर आयोजित की गई जिसमें समितिया बनाकर सभी को प्रभार सौपे गये। कार्यक्रम पूर्ण भव्यता के साथ समपन्न हो इस हेतु समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे उपस्थित जनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपने सुझाव दिये और परिचय सम्मेलन के साथ ही कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, वरिष्ठ समाजसेवियों, दानदाताओं, निषाद अवार्ड तथा युवा-युवतियों को लक्की ड्रा निकालकर समाज के बालक -बालिकाओं को सम्मानित करने का सर्वानुमति निर्णय लिया गया। इस अवसर पर गोपाल रायकवार, चितामन रायकवार , जग्गु, बाबा सोमेश रायकवार दयाराम रायकवार, नरहरि जादम, मोहन बाथम, राजू रायकवार, श्रीमती मीना रायकवार, आरती पारिया, रामचरण रायकवार, पवन रायकवार अजय पारिया, शंकर रायकवार आदि समाजजन उपस्थित रहें यह जानकारी खेमचंद रायकवार ने दी।