उज्जैन देश

मूल्य वृद्धि के विरोध स्वरूप दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग

उज्जैन। प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीशसिंह गुड़पलिया ने उज्जैन जिलाधीश शशांक मिश्रा को पत्र लिखकर अवगत कराया कि कांग्रेस की सरकार की छवि बिगाड़ने का कृत्य उज्जैन दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष मोहन वासवानी ने लेकर शहर में दुध में प्रति लीटर दो रुपए मूल्य की जो वृद्धि की है, वह बिना जिला प्रशासन की सहमति से लेकर उज्जैन शहर में लागू की है जबकि पूरे प्रदेश में कही भी यह मूल्य वृद्धि नहीं की गई है। अत: बिना जिला प्रशासन को अवगत कराकर जनता जनता के साथ उज्जैन दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष मोहन वासवानी ने जो कृत्य किया है वह दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। अत: जनहित में किए गए इस कृत्य के लिए उचित कार्यवाही की जाए ताकि जिला प्रशासन पर जनता का विश्वास कायम रह सके।