उज्जैन देश

डोर-पतंग, गजक पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई

उज्जैन। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अग्रवाल महिला मंडल द्वारा हीरा मिल की चाल ब्रिज के नीचे रहने वाले रहवासी बच्चों को डोर पतंग व गजक के पैकेट का वितरण किया गया। जब बच्चों को यह सामग्री मिली तो वे खुश हुए एवं उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। अग्रवाल महिला मंडल द्वारा १५०० पतंग, २०० हुचके एवं २०० गजक (मिठाई) के पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष संध्या ऐरन, सचिव संजना अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, उषा बजाज, संतोष अग्रवाल, सुधा गुप्ता, शीला अग्रवाल, बिंदू गर्ग, संगीता अग्रवाल, तनूजा अग्रवाल, नीना मित्तल, ऋतु अग्रवाल, सुधा अग्रवाल आदि मंडल की सदस्याएँ उपस्थित थीं। यह जानकारी संजना अग्रवाल एवं राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने संयुक्त रूप से दी।