देवास देश

99 वां नशा मुक्ति आयोजन जिले के समस्त होमगार्ड जवानों के बीच संपन्न

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सप्त आंदोलनों के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान देश भर में चलाये जाते है इसी क्रम में जिला होमगार्ड परिसर में होमगार्ड जवानों के बीच नशा बंदी आयोजन संपन्न हुआ जिसमें गायत्री परिवार के युवा समन्वयक प्रमोद निहाले, अरुण शैव्य लक्षमण पटेल, सालीग्राम सकलेचा मुख्य रूप से शामिल हुए ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि आयोजन की शुरूआत गायत्री मंत्र से हुई तत्पश्चात गायत्री परिजन लक्ष्मण पटेल ने सभी जवानों को गीत सुनाया – नशा न करना मान लो कहना प्यारे भाई बहना, होगी बड़ी खराबी …
सुनले ओ शराबी….. जो की सभी को बहुत पसन्द आया । नशा मुक्ति अभियान प्रभारी प्रमोद निहाले ने जवानों को नशे की लत से होने वाले आंकडो की जानकारी देते हुए कहा की आज भारत में हमारे लोग अपनी कड़ी मेहनत की आधी कमाई नशे पर खर्च कर रहे है जो परिवार निर्वहन के लिए बहुत घातक है, इस कारण बच्चों की शिक्षा भी नहीं हो पाती हैं, इस नशे की लत से व बीमारी से प्रतिदिन हमारे देश में लगभग 10 हजार लोग अपनी जानें गवांते है और कुछ लाचार बन जाते हैं । वरिष्ठ परिजन अरुण शैव्य ने कहा कि नशा का उल्टा शान होता है जब तक हमारे समाज में नशा रहेगा तब तक हमारी प्रतिष्ठा और शान हम गवाते रहेंगे । होमगार्ड के जवानों ने गायत्री परिवार के इस नशा बंदी आयोजन की खूब प्रशंसा की और गायत्री परिवार को धन्यवाद प्रेषित किया ।आयोजन में जिला कमाडेंट शिवराजसिंह का विशेष योगदान रहा और उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को बार बार करने का अनुरोध किया ।