ए आई यू टी यू सी क प्रथम राज्य सम्मेलन देवास में समन्न
देवास । केंद्रीय ट्रेड यूनियन ए आई यू टी यू सी का प्रदेश सम्मेलन देवास की अग्रवाल धर्मशाला में समपन्न् हुआ। सम्मेलन की शुरूआत सयाजी गेट पर स्थित भगतसिंह चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर प्रदेशभर के नेताओ ने पुष्पार्ण कर किया। इसके बाद सभी साथी अग्रवाल धर्मशाला पहुंचे ओर जहां मुख्या वक्ता के तौर पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये ए आय यू टी यू सी की आल इण्डिया वर्किंग कमेटी सदस्य कमरेड अरुण सिंह ने कहा कि आज हर तरफ मजदूर संकट में है क्योंकि सरकार पूरी तरह केवल पूंजीपतियो के लाभ के लिये नीती बना रही है। ओर ये नीतियां मजदूरो के शोषण को ओर ज्यादा बढ़ा रही हैं। जब तक देश में पूंजीवाद रहेगा तब तक मजदूरो की सम्पूर्ण मुक्ति संभव नही है। तमाम पार्टियां अदल बदल कर सरकार बना रही हैं लेकिन मजदूरो का शोषण ओर अधिक बढ़ रहा है। इसलिये मजदूर आंदोलन को मजदूर वर्ग की क्रांति कर मजदूर वर्ग का राज कायम करने के लिये काम करना होगा। मुख्य अतिथि एस यू सी आई कम्युनिस्ट के राज्य सचिव कामरेड प्रताप समल ने कहा कि सरकार रेल्वे, बीएसएनएल, बैंक सहित अस्पताल ओर शिक्षा का निजीकरण की नीति को लागू कर रही है जो बेरोजगारी, महंगाई को चरम सीमा तक बढा रहा है। इसके विरोध को दिशा को भ्रमित करने के लिये सरकार सी ए ए ओर एन आर सी जैसे कानून को ला रही है। केवल बेरोजगारी ओर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध के आंदोलन को गुमराह करने के सिवा इस कानून का कोई औचित्य नही है। सरकार मजदूर ओर आम जनता को धर्म के नाम पर बांट कर मालिको की लूट को ही बनाये रखना चाहते हैं । सम्मेलन में प्रसाशन द्वारा धारा 144 लागू कर आंदोलन कि आवाज को दबाने का अलोकतांत्रिक कार्य किये जाने पर सम्मेलन में निंदा प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी ने समर्थन दिया। इसके अतिरिक्त एन आर सी, सी ए ए के विरोध व श्रमिको कि वर्तमान दयनीय स्थिति ओर नये श्रम कानून फिक्स ट्रम एम्पलायमेंट, चार कोड के खिलाफ मुख्य प्रस्ताव लाया गया जिसे सभी ने समर्थन किया। प्रतिनिधि अधिवेशन में तमाम सांगठनिक ओर वैचारिक विषयो पर वक्तागणो ने चर्चा की। सम्मेलन मे कामरेड जे सी बरर्ई को प्रदेश अध्यकक्ष कमरेड सुनिल गोपाल को प्रदेश सचिव नरेंद्र भदौरिया, कामरेड सिंगमवार को उपाध्यक्ष रूपेश जैन, मीनू गुप्ता व हिमांशु श्रीवास्तव सचिवालय सदस्य निर्वाचित किया गया। इसके अतिरक्त 12 सदस्यों कि प्रदेश कार्यकारिणी का भी निर्वाचन किया गया।