उज्जैन देश

शांतिस्वरूपानंद की कथा में ५६ भोग लगाया गया

उज्जैन। शांतिस्वरूपानंद की कथा में प्रियांजलि गार्डन में १ से ५ बजे के बीच ५६ भोग अन्नकूट का महत्व विस्तारपूर्वक बताया गया, जिसमें श्रीकृष्ण की गोपियों के साथ व रास लीलाओं के महत्व बताया। आयोजक अंकित, उर्मिला, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव परिवार के सदस्यों ने आरती कर ५६ भोग भक्तजनों में बंटवाया। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।