उज्जैन देश

हेलियॉज महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की 157वीं जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में आयोजित किया गया

उज्जैन। हेलियॉज महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के पूजन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जेसीओ दिदार सिंह, सुबेदार सर्वजीत सिंह एवं एनएसएस अधिकारी डॉ. सरिता यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ.आर.एस.सोनी द्वारा की गई।
इस अवसर पर प्रो. कपिल तारे द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी सिद्धांतों का अनुसरण करने से पूर्व स्वयं के लिए सिद्धांत बनाने के लिए कहा एवं अपने बनाये गये सिद्धांतों के साथ किसी भी परिस्थिति में समझौता ना करने की सलाह दी। यदि आप स्वयं के बनाए सिद्धांतों का पालन नहीं कर सकते तो आप किसी अन्य महापुरुष के सिद्धांतों का पालन भी नहीं कर पाएंगे। एक बात अवश्य ध्यान रखें महान व्यक्ति सिद्धांतों के कारण जाना जाता है।
मुख्य अतिथियों एवं संस्था संचालक द्वारा विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी सिद्धांतों का अनुसरण करने की सलाह दी गई। संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण एवं गीत प्रस्तुत किये गये, साथ ही वर्ष भर आयोजित किये गये कार्यक्रमों में सम्मिलित विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किये गये। कार्यक्रम का संचालन प्रो. कीर्ति कुमार दुबे एवं आभार प्रो. देवेन्द्र मिमरोट द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था संचालक प्रकाश विटनेरकर, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।