चित्रकार शादाब को इंटरनेशनल स्वर्ण
देवास। इनोवेटिव स्कूल के छात्र मशहूर चित्रकार अफजल सर के पोते एवं देवास कला विथिका के कलाकार शादाब खान ने गुडगांव हरियाणा में इंटर नेशनल ऑल नाईन 21 इंटरनेशनल चाईल्ड आर्ट प्रतियोगिता 2019 में गोल्ड मेडल जीत कर देवास का नाम रोशन किया। ज्ञातव्य है कि इसी प्रतियोगिता में शादाब ने विगत वर्ष भी गोल्ड मेडल जीता था। प्रतियोगिता का आयोजन देश की प्रसिद्ध क्षितिज एन आर्ट सोसायटी द्वारा किया जाता है। शादाब राजेश परमार का शागिर्द है। इनकी उपलब्धि पर अध्यक्ष मनोज राजानी, श्रीकांत उपाध्याय, प्रकाश मामा जाधव, राजकुमार चंदन, मकसूद सर, जय चौहान सहित कई कलाकारों ने बधाई दी।