उज्जैन देश

सतगुरु रविदास जयंती महाकुंभ को लेकर अहिरवार रविदास समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रभारी मंत्री से की मुलाकात

उज्जैन। अहिरवार रविदास समाज ने सतगुरु रविदास जयंती महाकुंभ को लेकर 8 जनवरी को भोपाल जाकर मुख्यमंत्री निवास पर प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ व प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से माह फरवरी को होने वाली रविदास जयंती पर उज्जैन पधारने का आमंत्रण पत्र दिया गया। प्रभारी मंत्री ने समिति को आश्वास्त किया कि वे मुख्यमंत्री को लेकर माह फरवरी 2020 में उज्जैन अवश्य आएंगे। उक्त जानकारी देते हुए संभागीय अध्यक्ष महेश सिसोदिया एवं कार्यक्रम संयोजक व समिति अध्यक्ष सुरेश कसुमरिया ने संयुक्त रूप से बताया कि समिति में संत श्री किशनदास महाराज, कमलकांत राजोरिया, रूपसिंह नरवरिया, विनोद चौहान, रामचन्द्र गांगोलिया, धन्नालाल सोलंकी, विक्रम परमार, मांगीलाल ठेकेदार, अमित लोबानिया, के.पी. चौहान, ओमप्रकाश राजोरिया आदि सम्मिलित थे। उक्त जानकारी सुनील राजोरिया ने दी।